पेंशनर्स को छठे वेतनमान का लाभ प्रदान करने सरकार ले चार सप्ताह में निर्णय, हाई कोर्ट ने दिए आदेश

भोपाल/जबलपुर: 19 अक्टूबर 2024
पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से दायर याचिका की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत तथा जस्टिस विवेक जैन की युगलपीठ ने सरकार को निर्देशित किया है कि चार सप्ताह में छठे वेतनमान का लाभ देने पर विचार करें। युगलपीठ ने अपने आदेश में कहा है कि सरकार निर्णय लेने के पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य और उत्तर प्रदेश राज्य द्वारा लिए गए निर्णय पर गौर करेंगे।
पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से दायर की गई याचिका में मध्यप्रदेश वेतन संशोधन नियम, 2009 के नियम नौ को चुनौती दी गई थी, जिसके अनुसार प्रत्येक वर्ष एक जुलाई को वार्षिक वेतन वृद्धि के लिए एक समान तिथि निर्धारित की गई है, जिन कर्मचारियों की वेतन वृद्धि एक जनवरी से 31 जुलाई के बीच थी। उन्हें इस लाभ 13 से 18 महीने बाद प्रदान किया गया।
याचिका में कहा गया था कि केंद्र सरकार ने 19 मार्च 2012 को छठे वेतनमान के नियमों में संशोधन किया था, जिन कर्मचारियों की वेतन वृद्धि एक जनवरी से 31 जुलाई के बीच थी। उन्हें इस लाभ 13 से 18 महीने बाद प्रदान किया गया। मध्यप्रदेश वेतन संशोधन नियम, 2009 के नियम नौ उन सरकारी कर्मचारियों को अतिरिक्त वेतन वृद्धि से वंचित कर रहा है, जनवरी और जून 2006 के बीच वेतन वृद्धि के लिए पात्र थे, जिसके कारण उन्हें वित्तीय नुकसान हो रहा है।
युगलपीठ ने याचिका का निराकरण करते हुए अपने आदेश में कहा है कि सरकार इस संबंध में चार सप्ताह में निर्णय लेकर याचिकाकर्ताओं को अवगत करवाए। छत्तीसगढ़ राज्य और उत्तर प्रदेश राज्य द्वारा लिए गए निर्णय पर गौर करेंगे। सरकार याचिकाकर्ताओं के पक्ष में निर्णय नहीं लेती है तो वह उचित फोरम के समक्ष उसे चुनौती देने स्वतंत्र है।