नवनियुक्त डायरेक्टर ऑफ मेडिकल एजुकेशन डॉ अरुणा कुमार का जीएमसी में प्रबल विरोध

भोपाल: 5 मई 2025
मप्र में हाल ही में डीएमई यानी डायरेक्टर ऑफ मेडिकल एजुकेशन बनाई डॉ अरुणा कुमार का विरोध शुरू हो गया है। आज भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों के साथ साथ मेडिकल एजुकेशन से जुड़े डॉक्टरों ने भी डॉ अरुणा कुमार की डीएमई पद पर नियुक्ति का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया, विरोध में नारेबाजी करते हुए काली पट्टी बांधकर काम किया। जूनियर डॉक्टर एसोशिएशन और मेडिकल कॉलेज से जुड़े डॉक्टरों ने भी पूरे प्रदेश स्तरीय विरोध की रणनीति बनाई है। विरोध करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि डॉ अरुणा कुमार विवादित है उनके भोपाल गांधी मेडिकल कॉलेज में डीन रहते हुए कई डॉक्टर प्रताड़ना का शिकार हुए हैं। उनका व्यवहार ठीक नहीं है, और उन्हें विरोध के बाद भोपाल से हटाया था, अब उन्हें डीएमई बना दिया गया है, जो मंजूर नहीं है और इसको लेकर प्रदेश के हेल्थ मिनिस्टर से लेकर मुख्यमंत्री और अधिकारियों को भी ज्ञापन दिया गया है। अगर उनकी नियुक्ति वापस नहीं होती है तो, आगे आंदोलन जारी रहेगा, पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा।