भोपालमध्य प्रदेशराजनीतिराज्य

केबिनेट में अन्नदाता किसानों के लिए नई नीति का फैसला

भोपाल: 15 अप्रैल 2025

आज भोपाल में वल्लभ भवन स्थित मंत्रालय में मोहन यादव कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई, बैठक में खेती किसानी के अलावा कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई और फैसले हुए। केबिनेट बैठक की जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि बैठक में किसानों के आय बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई, दरअसल सरकार की प्राथमिकताओं में गरीब, युवा, महिला और किसान है। जिनको लेकर सरकार लगातार काम कर रही है, आज प्रदेश के किसानों के लिए बनी नई पॉलिसी को लेकर चर्चा हुई। जिसमे कृषि और किसानों पर विशेष फोकस करने को लेकर कई मुद्दों पर फैसले लिए गए, उन्होंने बताया कि प्रदेश की कृषि विकास दर 3% से बढ़कर 9.8% हुई है और प्रति हेक्टेयर उत्पादन 2003 में 1195 किग्रा से बढ़कर 2024 में 2393 किग्रा हो गया है, किसानों की आय बढ़ाने के लिए खेती के साथ पशुपालन और श्री अन्न जैसे वैकल्पिक साधनों को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को बढ़ाना है, जिसका लाभ भी किसानों को मिलेगा, इसलिए आज कैबिनेट ने कृषि आधारित योजनाओं के लिए राज्य स्तरीय कमेटी के गठन को मंजूरी दी है, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री करेंगे। इस कमेटी में कृषि और किसानों से जुड़े सभी विभागों कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य, सहकारिता जैसे विभाग के मंत्री और प्रतिनिधि शामिल होंगे, इसके अलावा जिला स्तर पर भी कमेटियां बनाई जाएंगी। परम्परागत खेती की बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही जलवायु परिवर्तन के अनुसार खेती करने को लेकर किसानों की सुझाव दिए जाएंगे,, खेतों में पोषण, खाद सुनिश्चित किया जाएगा। विजयवर्गीय ने बताया कि मप्र सरकार ने किसानों के लिए बजट में भी बढ़ोतरी की है। सिंचाई के साधन भी बढ़ा रहे हे, ताकि किसान की सम्पन्न बनाया जा सके, गांवों से शहर की तरफ पलायन को रोका जा सके।

आज की बैठक में लोक स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत पीडियाट्रिक्स कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, और पीडियाट्रिक्स न्यूरोलॉजी के लिए पद स्वीकृत किए गए हैं,, शुरुआत भोपाल से होगी और आगे इंदौर तथा अन्य जिलों में भी विस्तार होगा। गांधी मेडिकल कॉलेज में 12 नए पदों की स्वीकृति दी गई है, साथ ही सतना मेडिकल कॉलेज के लिए 383 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।

बैठक में हाल ही में दिल्ली में हुए विक्रमोत्सव को लेकर भी चर्चा हुई, की किस तरह से राजा विक्रमादित्य को विश्व पटल पर सामने लाया गया।

बैठक में केंद्र सरकार द्वारा सड़को को लेकर और मऊ इंदौर ट्रेन की सौगात को लेकर भी चर्चा हुई,,

बैठक में हक ही में मप्र दुग्ध संघ और नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के बीच हुए समझौते को लेकर भी चर्चा हुई।

बैठक में बताया गया कि सागर जिले में वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को मंजूरी मिली हैं, अब मप्र वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के क्षेत्र में अव्वल स्थान पर आ गया है, विजयवर्गीय ने बताया कि मप्र सबसे ज्यादा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी होने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

मीडिया से चर्चा करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने स्पष्ट किया कि, लाडली बहना योजना बंद नहीं होगी, लाडली बहना योजना के तहत बहनों को हर माह राशि दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!