भोपालमध्य प्रदेशराजनीतिराज्य

नदियां जीवन का आधार- पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल

जल स्‍त्रोतों के संरक्षण एवं वृक्षों की सुरक्षा के लिए युवाओं से आगे आने का किया आव्‍हान 

भोपाल: 30 मार्च 2025

सिवनी 30 मार्च 25/ प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम विभाग मंत्री प्रहलाद पटेल जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत कंडीपार के ग्राम कोलासुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। मंत्री श्री पटेल ने सागर नदी उद्गम स्‍थल का निरीक्षण किया तथा पूजन अर्चन कर वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर विधायक सिवनी श्री दिनेश राय, विधायक बरघाट  कमल मर्सकोले, पूर्व जिला अध्‍यक्ष भाजपा आलोक दुबे सहित अन्‍य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

मंत्री श्री पटेल ने उपस्थितजनों को संबोधित कर कहा कि प्राकृतिक रूप से दुर्गम पहाड़ों से निकलने वाली नदियां जीवन का आधार है। नदियों से मिलने वाला जल हमारे भरण-पोषण तथा अन्‍य जरूरतों के लिए नितांत अनिवार्य है। उन्‍होंने कहा कि आज हम देखते हैं कि नदियों के स्‍त्रोत लगातार सूख रहे हैं, हमें आने वाली पीढी के उज्‍जवल सुगम भविष्‍य के लिए आज चिंतन करने की आवश्‍यकता है। मंत्री श्री पटेल ने शासन के जल गंगा संवर्धन अभियान में भी प्रकाश डालकर युवाओं को आगे आकर जिम्‍मेदारी लेने की बात कही। उन्‍होंने युवाओं से जल स्‍त्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन तथा वृक्षारोपण के लिए आगे आने की बात कही। उन्‍होंने कहा कि पौधे लगाना ही नहीं बल्‍की पौधे का वृक्ष बनना जरूरी है। उन्‍होंने उपस्थितजनों से आने वाले बेहतर भविष्‍य के लिए जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण का आव्‍हान किया। समा.क्र.-112/

नवनिर्मित ग्रामोदय तीर्थ का पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री के मुख्‍यातिथ्‍य में हुआ लोकार्प

सिवनी 30 मार्च 25/ प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम विभाग मंत्री प्रहलाद पटेल ने रविवार 30 मार्च को गाम बींझावाड़ा में नवनिर्मित ग्रामोदय तीर्थ (नर्मदेश्‍वर प्रांण प्रतिष्‍ठा) का लोकार्पण कर इसे आमजनों के लिए स‍मर्पित किया। इस अवसर पर मंत्री पटेल ने संतों तथा कन्‍यापूजन उपरांत न‍वनिर्मित मंदिर में पूजन-अर्चन किया। उन्‍होंने मंदिर परिसर में अन्‍य जनप्रतिनिधियों के साथ पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर विधायक सिवनी श्री दिनेश राय, विधायक बरघाट कमल मर्सकोले, पूर्व जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती मीना बिसेन, आलोक दुबे, वैभव पवार, कलेक्‍टर सुश्री संस्‍कृति जैन, पुलिस अधीक्षक  सुनील मेहता, सीईओ जिला पंचायत  नवजीवन विजय सहित अन्‍य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्‍य नागरिकों, अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति रही। समा.क्र.-113/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!