भोपालमध्य प्रदेशराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़

भारत की अर्थव्यवस्था सभी प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था – प्रहलाद सिंह पटेल

भाजपा जिला कार्यालय डिण्डौरी में बजट संगोष्ठी सम्पन्न

भोपाल/डिण्डौरी: 16 फरवरी 2025

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जिला कार्यालय मे केन्द्रीय बजट का वृहद जिला संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे हर वर्ग वरिष्ठजन, प्रबुद्वजन, शिक्षाविद्, वकील एवं समाजसेवी मौजूद रहे। संगोष्ठी के पूर्व सभी मंचासीन अतिथियों के द्वारा भारत माता, डाॅ. भीमराव अम्बेडकर, पं.दीनदयाल उपाध्याय, डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के तेलीय चित्र पर माल्यार्पण कर तिलक वंदन कर संगोष्ठी की शुंभारभ किया गया। केबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी केन्द्रीय बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन व वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन के नेतृत्व मे संसद मे पेश की गई जिसमें हर वर्ग के हितों को ध्यान मे रखते हुए यह बजट तैयार किया गया है जिसमें गांव, गरीब, महिला, युवा, उद्यम, किसान हर वर्ग की चिंता हमारे प्रधानमंत्री जी ने किया है। हमारी सरकार का नारा है कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के मूलमंत्र के साथ कार्य कर रही है। भारत की अर्थव्यवस्था सभी प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है । पिछले 10 वर्षों में, मोदी सरकार के विकास ट्रैक रिकॉर्ड और संरचनात्मक सुधारों ने महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय ध्यान आकर्षित किया है। इस सरकार के पहले दो कार्यकालों के दौरान किए गए परिवर्तनकारी कार्य एक मार्गदर्शक के रूप में कार्य करते हैं, जिससे यह सरकार दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ने में सक्षम हुई है। युवा, अन्नदाता और नारी (गरीब, युवा, किसान, महिला) पर ध्यान केंद्रित करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में विकास के उपाय प्रस्तावित किए गए हैं। लोकतंत्र, जनसांख्यिकी और मांग, विकसित भारत की ओर हमारी यात्रा में प्रमुख सहायक स्तंभ हैं। मध्यम वर्ग भारत के विकास को शक्ति प्रदान करता है। माननीय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने हमेशा राष्ट्र निर्माण में मध्यम वर्ग की सराहनीय ऊर्जा और क्षमता पर विश्वास किया है। व उनके योगदान को मान्यता देते हुए, सरकार ने समय-समय पर उनके कर के बोझ को कम किया है। 2014 के ठीक बाद, शून्य कर स्लैब को बढ़ाकर ₹2.5 लाख कर दिया गया, जिसे 2019 में बढ़ाकर ₹5 लाख और 2023 में ₹7 लाख कर दिया गया। नई व्यवस्था के अंतर्गत 12 लाख रुपये तक की आय (अर्थात पूंजीगत लाभ जैसी विशेष दर आय को छोड़कर प्रति माह 1 लाख रुपये की औसत आय) पर कोई आयकर नहीं देना होगा ।

व वेतनभोगी वर्ग के लिए, ₹12.75 लाख की वार्षिक आय तक कोई आयकर लागू नहीं है, क्योंकि वेतनभोगी वर्ग को ₹75,000 का मानक कटौती लाभ उपलब्ध है। भाजपा जिलाध्यक्ष चमरू सिंह नेताम ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे केन्द्र सरकार द्वारा जनता जनार्दन के कल्याण एवं विकसित भारत के संकल्प को सामूहित रूप से साकार करने हेतु एवं गांव, गरीब, किसान, महिलाओं एवं युवाओं के हित सहित 12 लाख रूपये की आयकर से एतिहासिक छूट की घोषणा के साथ शानदार बजट देने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक आभार व्यक्त करते है। वहीं भाजपा राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को ज्ञात है कि भारत देश का स्वर्णिम काल चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे भारत दुनिया का विश्वगुरू बन रहा है। हमारी सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है किसानों के लिए किसान सम्मान निधि, महिलाओं के लिए उज्जवला योजना, जनधन योजना सहित सैकड़ो जन कल्याणकारी योजनाऐं लागू है और सही तरीके से लाभांवित हितग्राहियों तक पहुॅच रही है।

बैठक का संचालन जिला महामंत्री जयसिंह मरावी व आभार अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष महेश सिंह धुमकेती ने व्यक्त किया।

उक्त बैठक मे अजजा मोर्चा प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह तेकाम, पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाशचंद जैन, डाॅ. सुनील जैन, नरेन्द्र सिंह राजपूत, अवधराज बिलैया, वरिष्ठ नेता अशोक अवधिया, जिला पंचायत अध्यक्ष रूदेश सिंह परस्ते, पूर्व विधायक दुलीचंद उरैती, भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेश सिंह पाराशर, इन्द्रावती धुर्वे, प्रीतम मरावी, मनोहर सिंह ठाकुर, जिला मंत्री अनुराग गुप्ता, मनका वनवासी, राजेन्द्र प्रसाद दुबे, जिला मीडिया प्रभारी सुधीरदत्त तिवारी, जिला सयोजक सोशल मीडिया पवन शर्मा, जिला पंचायत सदस्य ज्योतिप्रकाश धुर्वे, मण्डल अध्यक्ष आशीष वैश्य, शिवराम राजपूत, हेमसिंह राजपूत, सुशील यादव, वर्षा कुशराम, सुदामा बर्मन, लक्ष्मीप्रसाद दरका, कृष्णकुमार मिश्रा, अनिल साहू पूर्व मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ठाकुर, राजकुमार मोंगरे, सुशील राय सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!