मध्यप्रदेश पुलिस की सक्रियता व नागरिकों के सहयोग से शांतिपूर्ण व उल्लासपूर्ण माहौल में मना नव वर्ष

भोपाल: 01 जनवरी 2025
नए साल 2025 के जश्न के दौरान प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी रहें व किसी प्रकार की घटना दुर्घटना न हो इसे लेकर पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाणा के दिशा निर्देशन में प्रदेश पुलिस द्वारा विगत कई दिनों पूर्व से ही तैयारी कर ली गई थी। इसका असर यह रहा कि पूरे शहर में 31 दिसंबर की रात में किसी भी प्रकार का कोई विवाद या अप्रिय घटना या दुर्घटना नही हुई। पुलिस की कड़ी निगरानी और सख्त सुरक्षा व्यवस्था के चलते नागरिकों ने सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से नववर्ष के स्वागत का उत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया।
कल 31 दिसम्बर की व्यवस्था के तहत सभी जिलों में हजारों का अतिरिक्त बल सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए लगाया गया था, जिनके द्वारा पूरे प्रदेश में चेकिंग पॉइंट्स लगाए थे। इन चेकिंग पॉइंट्स पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से लेकर थाना प्रभारी तक सक्रिय रूप से मौजूद रहे और थानों का भी 60 प्रतिशत से ज्यादा बल, फिल्ड में ही तैनात रहकर, नशेड़ियों व असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनाए हुए था। प्रदेश में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिये आउटर व इनर सर्कल की व्यवस्था लगाई गई थी, जिसके तहत बाहरी क्षेत्रों से नशे की सप्लाय न हो व कोई अवैध गतिविधियां न हो इसको लेकर, काइम ब्राचं की मोबाइल टीमें भी लगातार पेट्रोलिंग कर रहीं थी। जगह-जगह चेकिंग पॉइंट लगाए थे, जिससे हुड़दंग करने वाले सचेत रहे। इस दौरान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण ने भी खुद देर रात तक चेकिंग पॉइंट पर जाकर मॉनिटरिंग की। पुलिस द्वारा तय समय अनुसार सारे पब व बार एवं अन्य आयोजनों को बंद करवाया गया तथा रोड़ पर कोई भी नशा कर वाहन न चलाएं इसको लेकर सघन चैकिंग की गयी। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर महिला अधिकारी के नेतृत्व में महिला पीसीआर मय महिला बल के साथ लगाई गयी थी, जो शहरों के विभिन्न क्षेत्रों में पब बार व विभिन्न आयोजन में महिलाओं की सुरक्षा पर नजर रख रही थी।
इंदौर पुलिस की प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था
इंदौर में पुलिस आयुक्त श्री संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने विगत कई दिनों से नव वर्ष की रात के लिए सुरक्षा की पूरी तैयारी की थी। 31 दिसंबर की रात को शहर में 2000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी और 100 से अधिक चेकिंग प्वाइंट्स पर कड़ी निगरानी रखी गई। इस दौरान पुलिस ने असामाजिक तत्वों, नशे में धुत वाहन चालकों, और तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई, जिसके तहत महिला एसीपी के नेतृत्व में महिला पीसीआर टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की ब्रीथ एनालाइजर से जांच की, और चेक प्वाइंट्स पर सघन चेकिंग के दौरान ड्रिंक एंड ड्राइव पर पूरी तरह से रोक लगाने की कोशिश की।
पुलिस ने पब, बार, और होटलों के संचालकों से रात 10 बजे तक पार्टी आयोजित करने की सलाह दी और बिना लाइसेंस शराब परोसने वाले होटल और रेस्टोरेंट संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। शराब तस्करी पर नियंत्रण के लिए पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम सक्रिय थी। सुरक्षा व्यवस्था के दौरान बॉडी वॉर्न कैमरे का भी इस्तेमाल किया गया, जिससे कार्रवाई पर कोई सवाल न उठे।
दतिया, गुना, कटनी, मैहर और सीहोर में कड़ी निगरानी
दतिया जिले में पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग प्वाइंट्स लगाए और संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी। गुना जिले में शराब पीकर वाहन चलाने वालों की ब्रीथ एनालाइजर से जांच की गई, और वैधानिक कार्यवाही की गई। कटनी में पुलिस ने देर रात कार्यवाही करते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की और शराब पीकर वाहन चलाने वाले पांच मोटरसाइकिल व एक कार चालक पर MV ACT के तहत कार्यवाही की।
मैहर में शारदा माता के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने के बाद पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। सीहोर जिले में पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार जिले के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु पुलिस बल की तैनाती की गई।
भोपाल पुलिस की नव वर्ष पर हुड़दंग और नशेबाजी के खिलाफ सख्त चेतावनी
नव वर्ष के अवसर पर भोपाल पुलिस ने सख्त चेतावनी दी थी कि कोई भी व्यक्ति शराब पीकर गाड़ी चलाता है, नशे में धुत होकर सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग मचाता है, तो उसे गिरफ्तार कर थाने में रात बितानी पड़ेगी। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने स्पष्ट किया कि सड़कों पर वेबजह घूमने या सार्वजनिक स्थानों पर उपद्रव करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने शहरभर के 100 चेकिंग प्वाइंट्स पर सुरक्षा के इंतजाम किए थे, और इन प्वाइंट्स पर विशेष पुलिस दस्ते तैनात किए गए थे। इन चेक प्वाइंट्स पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच की गई और स्पीड राडार के द्वारा वाहनों की गति की निगरानी रखी गई। साथ ही, पुलिस ने स्पष्ट किया था कि अगर पांच या उससे अधिक लोग किसी स्थान पर न्यू ईयर पार्टी करना चाहते हैं तो उन्हें पहले से पुलिस से अनुमति लेनी होगी।
मध्यप्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया, स्थानीय समाचार माध्यमों और जनसंपर्क कार्यक्रमों के जरिए जनता को सतर्क रहने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जागरूक किया।
मध्यप्रदेश पुलिस के इस समन्वित प्रयासों और कड़ी निगरानी के कारण प्रदेश में नव वर्ष का जश्न शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में मनाया गया। पुलिस के प्रयासों से यह सुनिश्चित किया गया कि नागरिकों ने उत्सव का आनंद पूरी तरह से हर्षोल्लास के साथ, नियमों का पालन करते हुए लिया।