डॉ.अंबेडकर की विचारधारा को भाजपा ने हमेशा आगे बढ़ाया:– भगवानदास सबनानी
संविधान गौरव दिवस पर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा में अनेकों स्थानों पर हुए कार्यक्रम

भोपाल: 25 जनवरी 2025
संविधान गौरव दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा अनेको कार्यक्रम किया जा रहे हैं, शनिवार को दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के टैगोर मण्डल के वार्ड 25 में संविधान गौरव दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उपस्थित जनों को डॉ.अंबेडकर की जीवनी से अवगत कराने के साथ ही डॉ.अंबेडकर से जुड़े हुए कई प्रसंगों पर प्रकाश डाला, श्री सबनानी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा ही डॉ. अंबेडकर के विचारों को जनमानस तक पहुंचाने का काम करती आ रही है, भाजपा की सरकारों ने हमेशा ही डॉ. अंबेडकर को सम्मान दिया है और उनके विचारों के अनुरूप योजनाएं बनाकर जनमानस की कल्याण के लिए कार्य किया है, पंचतीर्थ के द्वारा डॉ.अंबेडकर के जीवन से जुड़े हुए महत्वपूर्ण स्थानों का निर्माण भी भारतीय जनता पार्टी की सरकारों द्वारा ही किया गया है जन्मभूमि महू दीक्षाभूमि नागपुर चैतभूमि मुंबई शिक्षा भूमि लंदन महापरिनिर्वाण भूमि दिल्ली के स्मारक का निर्माण भी भाजपा की सरकार और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हुआ है। भाजपा के हर कार्यकर्ता को याद रखना चाहिए जो काम बीजेपी ने डॉ.अंबेडकर जी की यादों के लिए किया है वह काम किसी और पार्टी ने नहीं किया है, आप सब कार्यकर्ताओं को याद रखना चाहिए और जो लोग डॉ.अंबेडकर के नाम पर राजनीति करते हैं उन्हें यह सारे काम याद बताना चाहिए कि हमारी पार्टी ने यह काम किए हैं। कांग्रेस हमेशा ही डॉ.अंबेडकर के विचारों से दूर रही है, आजादी के बाद पहली राष्ट्रीय सरकार बनी तो दो ऐसे लोग थे जिनका संबंध कांग्रेस से नहीं था डॉ.भीमराव अंबेडकर जी और डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी हमारे संस्थापक अध्यक्ष गैर कांग्रेसी होकर भी सरकार का हिस्सा बने। पर डॉक्टर अंबेडकर की काबिलियत के अनुरूप उन्हें कार्य नहीं दिया गया, और नेहरू जी के द्वारा हमेशा उनके कार्यों में हस्तक्षेप करने के कारण उन्होंने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस हमेशा ही डॉ.साहब के नाम का इस्तेमाल तो करती है पर उनके विचारों और आदर्शों को अपनाने से डरती है। कार्यक्रम में विशेष रूप से पद्म विभूषण से सम्मानित भूरी बाई जी को माला पहनकर शाल और श्रीफल से सम्मानित किया गया। समाज सेविका श्रीमती कृष्णा दाबरे जी वार्ड 25 के दरोगा के साथ अनेक लोगों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री जगदीश यादव वार्ड पार्षद और महापौर परिषद के सदस्य जगदीश यादव टैगोर मंडल के अध्यक्ष पारस नरवरिया अनुसूचित जाति मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष हंसराज दाबरे सहप्रभारी धनराज गाडे सहप्रभारी लोकेश पांडे सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित रहे।