रेलवे ने दिव्यांगजनों के लिए बढ़ाया सहयोग: समावेशी बैठक में रेलवे की अहम भागीदारी

भोपाल: 1 दिसंबर 2024
*रेलवे ने दिव्यांगजनों के लिए बढ़ाया सहयोग: समावेशी बैठक में रेलवे की अहम भागीदारी*
भोपाल: दिव्यांगजनों को मुख्यधारा से जोड़ने और उनकी सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए भोपाल में “मध्य प्रदेश स्टेकहोल्डर्स एंगेजमेंट फॉर डेफब्लाइंड इंक्लूजन” बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक दिग्दर्शिका संस्थान में आयोजित हुई, जिसमें कई प्रतिष्ठित हस्तियों और संगठनों ने भाग लिया।
*रेलवे का दिव्यांगजनों के प्रति विशेष योगदान*
बैठक में डीआरएम कार्यालय भोपाल के दिव्यांग सेल का विशेष रूप से उल्लेख किया गया, जो वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया के निर्देशन में संचालित है। इस सेल से दिव्यांगजनों को रेलवे टिकट में दिव्यांग रेलवे रियायत प्रमाण पत्र जारी किये जाते है, जिससे उनकी यात्रा आसान और सुगम होती है।
*विशेष अतिथियों की भागीदारी*
कार्यक्रम में डीआरएम कार्यालय की दिव्यांग सेल पर्यवेक्षक डॉक्टर ज्योति तिवारी और डॉक्टर प्रदीप मालवीय, समावेशी शिक्षा समन्वयक, भोपाल ने प्रमुख भूमिका निभाई। इसके अलावा दिग्दर्शिका पुनर्वास एवं अनुसंधान केंद्र की संचालक श्रीमती उषा उपाध्याय, सेंस इंटरनेशनल इंडिया के श्री पराग नामदेव (नेटवर्क प्रमुख) और सुश्री स्तुतिलता सिंह (वरिष्ठ नेटवर्क विशेषज्ञ) ने भी अपने विचार साझा किए।
*दिव्यांग बच्चों के लिए महत्वपूर्ण चर्चा*
इस बैठक में रेलवे द्वारा दिव्यांगजनों को दी जाने वाली सुविधाओं पर विशेष रूप से चर्चा की गई, जिनमें दिव्यांग रेलवे रियायत प्रमाण पत्र ,ऑनलाइन बुकिंग आदि के बारे में चर्चा की गयी|
रेलवे के दिव्यांग सेल ने अपनी सेवाओं के माध्यम से दिव्यांगजनों और उनके परिवारों को राहत और सहयोग प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई है। यह बैठक दिव्यांगजनों की चुनौतियों को समझने और उनके समाधान के लिए एक प्रभावशाली मंच साबित हुई।