भोपालमध्य प्रदेशराज्यरेलवे

महाप्रबंधक की अध्यक्षता मे संरक्षा की समीक्षा बैठक आयोजित

भोपाल मंडल रेल प्रबंधक वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े

भोपाल: 12 दिसंबर 2024

पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय की अध्यक्षता में गुरुवार 12 दिसम्बर को माह के दूसरे  सप्ताह की को-आर्डिनेशन रिव्यु मीटिंग सम्पन्न हुई। इस बैठक में प्रमुख मुख्य यांत्रिकी इंजीनियर श्री नितिन चौधरी एवं प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री प्रभात कुमार सहित मुख्यालय के सभी विभाग के प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। इसके आलावा जबलपुर, भोपाल एवं कोटा के मंडल रेल प्रबंधक भी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े रहे। बैठक में संरक्षा, समयपालनता, स्टेशन पुनर्विकास, अधोसंरचना निर्माण कार्यो एवं शर्दियो के दौरान ट्रेनों के सेफ्टी अनुक्षण जैसे अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक की शुरुआत में महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने कहा कि संरक्षित एवं सुरक्षित रेल संचालन हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को रेलवे प्रोजेक्ट्स कार्यो एवं स्टेशन रिडवलपमेंट के कार्य की समीक्षा और तेजी लाने के लिए आवशयक दिशा-निर्देश दिए। महाप्रबंधक ने संरक्षा एवं सुरक्षा के सम्बन्ध में रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने संरक्षा से सम्बंधित सुधारों को योजनाबद्ध तरीके से पालन करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने रेलगाड़ियों की पंक्चुअलिटी मॉनिटर करने, एवं ट्रेनों की स्पीड सबंधी कार्यों तथा सेफ्टी पर जोर देने की बात कही। पश्चिन मध्य रेलवे पर चल रहे नए परियोजनाओं के तहत नई रेल लाइनों अधोसरंचना निर्माण कार्यों के अंतर्गत के कार्यो में गति पकड़ने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही दोहरीकरण एवं तिहरीकरण रेल लाइनों के अंर्तगत चल रहे कार्यो के प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा कर डिटेल में चर्चा की। इसके अलावा स्टेशन पुनर्विकास अधोसरंचना निर्माण कार्यो में तेजी लाने और समयसीमा में पूर्ण करने सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

महाप्रबंधक ने शर्दियों के मौसम में कोहरे के दौरान समयपालनता एवं ट्रेन परिचालन की निरंतर मॉनेटरिंग तथा रेलवे बोर्ड द्वारा निर्देशित संरक्षा नियमों को सुनिश्चित करने हेतु आयश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके आलावा रेलवे में तेजी से चल रहे स्टेशन पुनर्विकास के कार्य और अन्य परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और तीनों मण्डल के सम्बंधित अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!