भोपालमध्य प्रदेशराजनीतिराज्य

मोहन को दिल्ली का स्पष्ट संदेश: खींचतान बंद करें, वरिष्ठ नेताओं से बात करें और उनका ध्यान भी रखें

शिवराज, सिंधिया और अन्य बड़े नेताओं से सलाह लें: सूत्रों से खबर

भोपाल: 18 नवंबर 2024

प्रदेश के दो बड़े भाजपा नेताओं की खींचतान अब सार्वजनिक हो गई है। मामला दिल्ली तक पहुंच गया और अब दिल्ली हाईकमान को दखल देना पड़ रहे क्योंकि मामला ऐसा है कि नाराजगी का इजहार अब खुलकर मंचों से होने लगा है। दरअसल पूरा मामला इंदौर में दबदबे को लेकर है।

तमाम वरिष्ठ और दब दबा रखने वाले नेताओं से घिरे  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को दिल्ली हाईकमान ने इशारा कर दिया गया है कि शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे वरिष्ठ नेताओं का ध्यान रखो, और उनसे जुड़े हुए मामलों में इनका सहयोग लेना अनिवार्य है। डॉ यादव ने भी इस निर्देश का पालन करना शुरू कर दिया है इस कारण से जो बड़े नेताओं का निर्देश होता है, वही मध्य प्रदेश में देखने को मिल रहा है। कभी प्रदेश की सत्ता में दबदबा रखने वाले क्षत्रप बेचैन हैं और दिक्कत यह है कि दिल्ली की मंशा को भांपते हुए वे चाहते हुए भी तीखे तेवर दिखा नहीं पा रहे हैं। पर दबे चुपे अपनी नाराजगी जाहिर करने में पीछे नहीं हट रहे।

प्रदेश के दो बड़े भाजपा नेताओं की खींचतान अब सार्वजनिक हो गई है। मामला भी ऐसा है कि नाराजगी का इजहार अब खुलकर होने लगा है। दरअसल पूरा मामला इंदौर में दबदबे को लेकर है। एक नेता चाहते हैं इंदौर के मामले में सबकुछ उनके मुताबिक हो। शुरुआत में ऐसा हुआ भी, लेकिन धीरे-धीरे दूसरे नेता पर इंदौर का रंग चढ़ने लगा और जल्दी ही समझ आ गया कि जिसके कब्जे में इंदौर, वही मीर। बस, इसी के बाद उन्होंने इंदौर में पांव पसारना शुरू कर दिए तो टकराहट बढ़ी और अब तो स्थिति यह है कि इसी टकराहट के चलते कुछ दिन बाद यदि कोई बड़ी खबर सुनने को मिले तो चौंकिए मत।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!