मध्य प्रदेशराज्य
प्रभारी मंत्री श्री लोधी ने सी.एम. राइज स्कूल एवं जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

भोपाल/खण्डवा: 23 अक्टूबर 2024
खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने बुधवार को सी.एम. राइज स्कूल एवं जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सी.एम. राइज स्कूल में मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देश दिए कि निर्माण की गुणवत्ता की जाँच समय समय पर होती रहे, यह सुनिश्चित हो।
प्रभारी मंत्री श्री लोधी ने जिला अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने मरीजों से बात कर इलाज की गुणवत्ता के बारे में पूछा। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी को अस्पताल की साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने सी.सी.टी.वी. कक्ष का भी निरीक्षण किया।