भोपाल की सीबीआई अदालत ने रिश्वतखोर और भ्रष्ट अधिकारी को कड़ी सजा सुनाई

भोपाल: 23 अक्टूबर 2024
भोपाल में आज सीबीआई के मामलों की विशेष न्यायालय ने एक रिश्वतखोर अधिकारी पर 4 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना लगाते हुए 5 वर्ष की सजा सुनाई हे,, सजा पाने वाला आरोपी किशोर मीणा एफसीआई यानी भारतीय खाद्य निगम के भोपाल स्थित संभागीय कार्यालय में सहायक ग्रेड वन अधिकारी था। लोक अभियोजन अधिकार मनफूल विश्नोई ने आज प्रेस को सम्पूर्ण घटनाक्रम की संक्षिप्त जानकारी दी उन्होंने बताया कि अभियोजन अधिकारी के मुताबिक 2021 में एक शिकायत के आधार पर सीबीआई ने किशोर मीणा को रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था, जांच में अभियुक्त के यहां 3 करोड़ से ज्यादा की नगदी सहित लाखो रु के जेवर और संपत्ति मिली थी। इस मामले में सीबीआई ने 2022 में कोर्ट में चालान पेश किया, जिसमे आज कोर्ट ने किशोर मीणा को 5 वर्ष की सजा के साथ आर्थिक जुर्माने की सजा सुनाई हे, जुर्माना जमा नहीं करने पर 1 वर्ष की अतिरिक्त सजा होगी।