
भोपाल/नई दिल्ली/अमेरिका: 23 सितंबर 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉन्ग आइलैंड स्थित नासाउ वेटरन्स मेमोरियल कोलेजियम में भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत अब अवसरों का इंतजार नहीं, बल्कि निर्माण करता है। उन्होंने कहा कि अब भारत टेक्नालॉजी का लांचिंग पैड बन गया है। पीएम के कार्यक्रम का नाम ‘मोदी एंड यूएस: प्रोग्रेस टुगेदर’ दिया गया है। आयोजकों का कहना है कि यह कार्यक्रम भारत और अमेरिका के करीबी संबंधों, अमेरिकी-भारतीय समुदाय के गर्मजोशी भरे रिश्ते को बताएगा। प्रवासी भारतीयों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखा गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ‘अमेरिकन इंडियन स्पिरिट है और यही दुनिया का एआई पावर है। यही एआई स्पिरिट ही भारत-अमेरिका के रिश्तों को नई ऊंचाई दे रहा है। अमेरिकन इंडियन स्पिरिट है और यही दुनिया का एआई पावर है। यही एआई स्पिरिट ही भारत-अमेरिका के रिश्तों को नई ऊंचाई दे रहा है।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘अब अपना नमस्ते भी मल्टीनेशनल हो गया है। लोकल से ग्लोबल हो गया है और ये सब आपने (विदेश में रहने वाले भारतीयों ने) किया है। अपने दिल में भारत को बसा कर रखने वाले हर भारतीय ने ये किया है। मैं हमेशा से आपके (भारतीय डायस्पोरा) सामर्थ्य को समझता रहा हूं।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘आप मेरे लिए हमेशा से भारत के सबसे मजबूत ब्रांड एंबेसेडर रहे हैं। इसलिए मैं आप सबको राष्ट्रदूत कहता हूं।’