मध्यप्रदेश उद्योग मंत्री चैतन्य कश्यप से डायरेक्ट वॉलीबॉल एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मिला, वर्ल्ड चैम्पियनशिप को लेकर चर्चा

भोपाल: 7 सितंबर 2024
आगामी 8 सितंबर 2024 को महात्मा फुले हॉल, बिट्टन मार्केट, भोपाल में आयोजित होने वाले ‘मध्यप्रदेश डायरेक्ट वॉलीबॉल प्रतिनिधि सम्मेलन एवं खेल पत्रकार सम्मान समारोह’ के मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश शासन के उद्योग मंत्री माननीय चैतन्य कश्यप जी को आमंत्रित किया गया है। डायरेक्ट वॉलीबॉल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री जी से भेंट कर उन्हें आमंत्रण पत्र सौंपा और आगामी वर्ल्ड डायरेक्ट वॉलीबॉल चैम्पियनशिप को लेकर भी विस्तृत चर्चा की।
मंत्री जी ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप के आयोजन पर और गहराई से चर्चा करने का आश्वासन देते हुए कहा कि इस खेल को और भी अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए जगह-जगह कैंप आयोजित किए जाएं। मंत्री जी ने यह भी बताया कि डायरेक्ट वॉलीबॉल को स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के बीच प्रचारित करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं, ताकि इस खेल का व्यापक प्रसार हो सके।
ज्ञात हो कि माननीय चैतन्य कश्यप जी प्रतिवर्ष रतलाम अंचल में खेल मेले का आयोजन करते हैं, जिसमें हज़ारों बच्चे हिस्सा लेते हैं और विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। इसी तर्ज पर डायरेक्ट वॉलीबॉल के लिए भी विशेष प्रयास किए जाएंगे।
8 सितंबर को होने वाले इस आयोजन में मध्यप्रदेश की विजेता महिला डायरेक्ट वॉलीबॉल टीम और खेल पत्रकारों का सम्मान किया जाएगा, जो इस खेल की लोकप्रियता और प्रसार के लिए महत्वपूर्ण कदम है।