गुजरात में फैला रहा था शराब साम्राज्य, पुलिस ने लिया गिरफ्त में, जानें रमेश चंद्ररॉय है कौन??
मप्र आबकारी विभाग और पुलिस पर भी सवाल!

भोपाल: 27 सितंबर 2024
गुजरात की शराबबंदी को धता दिखाने में जुटे मध्यप्रदेश के शराब माफिया पर शिकंजा जकड़ता जा रहा है। लंबे अरसे से मप्र से लेकर गुजरात तक अपने कारोबार को फैलाने में जुटे शराब माफिया रमेश चंद्र रॉय को गुजरात पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया है। सियासत से लेकर दबंगों तक के संरक्षण से लैस रॉय की गिरफ्तारी की गूंज राजधानी भोपाल तक सुनाई दे रही है।
शराब तस्करी मामले में गुजरात पुलिस ने लम्बे समय बाद प्रदेश के नामी शराब कारोबारी और भूमाफिया रमेश चन्द्र रॉय को गिरफ्तार किया है। उस पर इनकमटैक्स चोरी, सरकारी निर्माणों के ठेकों में गड़बड़ी पर EOW की जांच जैसे कई मामले प्रचलित हैं। कथित गैंगस्टरों से संबंधों के नाम पर दादागिरी और शराब ठेकों के नाम पुत्र व बहु सहित खुद पर है कई प्रकरण दर्ज हैं।
सूत्रों का कहना है कि रमेश चंद्र राय पर गुजरात में शराब तस्करी के मामले वर्षो से पुलिस रिकार्ड में दर्ज थे। अब तक मध्य प्रदेश में अपनी तगड़ी पकड़ के चलते बचते आए परंतु गुजरात पुलिस प्रशासन पर बढ़ते दबाव के चलते उक्त कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि गुजरात में शराब पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है और वर्षों से गुजरात में मध्यप्रदेश के शराब ठेकेदार मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में गुजरात सीमा से लगे मध्यप्रदेश के जिलों में ठेकों के नाम पर शराब की तस्करी करते आए हैं।
सूत्रों के मुताबिक प्रतिदिन मध्यप्रदेश के धार, इंदौर, खरगोन, बड़वानी से लेकर झाबुआ, अलीराजपुर आदि जिलों से करोड़ों रुपए की अवैध शराब गुजरात भेजी जाती है। जिससे शराब ठेकेदार प्रतिदिन लाखों करोड़ों की काली कमाई करते हैं। सूत्रों का कहना है कि इस पूरे खेल में आबकारी विभाग सहित पुलिस प्रशासन का भी पूरा सहयोग है।