छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने पर भोपाल में हिंदू संगठन ने किया थाने का घेराव, कलेक्टर, विधायक ने समझाया

भोपाल: 12 सितंबर 2024
राजधानी भोपाल के बैरसिया क्षेत्र के 11वीं की छात्रा को अश्लील मैसेज भेजकर परेशान करने वाले युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरुवार को हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने बैरसिया थाने का घेराव किया। इस दौरान लगातार भीड़ बढ़ती गई जिसे देखते हुए बीजेपी विधायक विष्णु खत्री और कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह भी मौके पर पहुंचे। कलेक्टर ने कार के बोनट पर खड़े होकर प्रदर्शनकारियों को समझाया। इसके बाद प्रदर्शन खत्म हुआ। इस दौरान मां भवानी हिंदू संगठन के दीपक चौधरी का कहा कि मामले में चार युवक शामिल हैं, लेकिन पुलिस ने एक को ही गिरफ्तार किया है। थाना घेरने की सूचना पर सबसे पहले एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे। उन्होंने संगठन के लोगों को समझाइश दी। साथ ही, बाकी आरोपियों के खिलाफ भी जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। हालांकि प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं थे।