मध्य प्रदेशराज्यरेलवे
जबलपुर से आए आरपीएफ बैंड ने बांधा समां
भोपाल रेलवे मंडल के सेमिनार में जबलपुर आरपीएफ बैंड ने किया मंत्रमुग्ध
भोपाल: 29 अगस्त 2024
मप्र के भोपाल में भोपाल रेलवे मंडल द्वारा राष्ट्रीय महिला आयोग और राष्ट्रीय बाल आयोग के सहयोग से रेलवे पुलिस बल के लिए महिला एवं बाल सुरक्षा को लेकर सेमिनार आयोजित किया गया। ये सेमिनार महिला और बाल उत्पीड़न एवं तस्करी को कैसे रोकें इस संबंध में आयोजित किया गया था।
फोटो: विक्रम बेन
इसमें जबलपुर आरपीएफ के बैंड को प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया गया। आरपीएफ बैंड ने सुंदर और मनमोहक ध्वनि से संपूर्ण वातावरण को सम्मोहित कर दिया। सेमिनार में उपस्थित सभी आए हुए गणमान्य जनों ने सभी वादकों का हृदय से धन्यवाद दिया और सभी की सराहना भी की। बैंड धारकों में विक्रम बेन, अजय बेन, कालीचरण बरमाया, राहुल देव बानी, जग्गू सिंह, वैभव मिनोले और प्रवीण शर्मा मुख्य आरपीएफ बैंड धारक थे।