मध्य प्रदेशराज्यरेलवे

वन्दे भारत ट्रेन से महाप्रबंधक ने किया जबलपुर-रानी कमलापति रेलखण्ड का इंस्पेक्शन

*वन्दे भारत ट्रेन के सेफ्टी इक्यूपमेंट, सुविधाओं, स्वच्छता एवं कैटरिंग का सघन निरीक्षण

भोपाल: 30 अगस्त 2024

*महाप्रबंधक ने वन्दे भारत ट्रेन के यात्रियों से सवांद कर फ़ीडबैक लिया*

29 अगस्त 2024 को रीवा-रानी कमलापति वन्दे भारत ट्रेन से पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने जबलपुर-रानी कमलापति रेलखण्ड का पायदान (फुटप्लेट) निरीक्षण किया। इस रेलखण्ड पर स्थित विभिन्न स्टेशनों, समपार फाटकों एवं ब्रिजों के साथ-साथ वन्दे भारत ट्रेन के सभी संरक्षा उपकरणों की जाँच और मिलने वाली यात्री सुविधाओं तथा कैटरिंग का सघन निरीक्षण किया एवं यात्रा कर रहे यात्रियों से संवाद भी किया।

रीवा-रानी कमलापति वन्दे भारत ट्रेन से गुरुवार 29 अगस्त 2024 को महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने पमरे मुख्यालय के प्रमुख अधिकारियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जबलपुर-रानी कमलापति रेलखण्ड पर स्थित स्टेशनों, रेल पथ, ओएचई, ब्रिजों, लेवल क्रॉसिंग एवं सिग्नल प्रणाली का निरीक्षण किया। महाप्रबंधक श्रीमती बंदोपाध्याय ने वन्दे भारत ट्रेन के ड्राइवर कैब में लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट के साथ रेलखण्ड एवं ट्रेन के संरक्षा उपकरणों एवं अन्य परिचालन सम्बन्धी पायदान निरीक्षण किया। जिसके अंतर्गत ट्रैक्शन, प्रोपल्शन सिस्टम, ब्रेक सिस्टम, आतंरिक एवं बाहरी ऑटोमेटिक दरवाजे, अग्निशामक यंत्र सहित संरक्षा से जुड़े अन्य उपकरणों की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर निरीक्षण किया। इसके साथ ही ट्रेन में सुरक्षा के अन्तर्गत आधुनिक तकनीक प्रणाली, सीसीटीवी कैमरे, आपातकालीन टॉक-बैक इकाइयां, इन्टरलॉक दरवाजे, वाहन नियंत्रण कंप्यूटर सिस्टम एवं इलेक्ट्रो-न्यूमैटिक ब्रेक सिस्टम को जाँचा और परखा।

निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने वन्दे भारत ट्रेन में उपलब्ध यात्री सुविधाओं एवं स्वच्छता का निरीक्षण किया। यात्री सुविधाओं के अन्तर्गत महाप्रबंधक ने एक्जिक्यूटिव कोच में 180 डिग्री घूमने वाली सीटों, ऑन-बोर्ड वाई-फाई इंफोटेनमेंट, जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली, यात्री मनोरंजन के लिए 32 इंच स्क्रीन, एलईडी लाइटिंग, बायो वैक्यूम शौचालय, आकर्षक इंटीरियर, टच फ्री सुविधाओं के साथ दिव्यांग अनुकूल सुविधाओं इत्यादि का सघन निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होने वन्दे भारत ट्रेन में खान-पान व्यवस्था के अंतर्गत गर्म भोजन के लिए हॉट केस, गर्म और ठंडे पेय पदार्थों की उपलब्धता सहित मिनी पेंट्री यात्री सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। वन्दे भारत ट्रेन में यात्रा के दौरान महाप्रबंधक श्रीमती बंदोपाध्याय ने रेलयात्रियों से वन्दे भारत की सुविधाओं एवं कैटरिंग और साफ-सफाई के विषय पर चर्चा कर यात्रियों का भी फीडबैक प्राप्त किया।

निरीक्षण के दौरान प्रमुख मुख्य इंजीनियर सहित मण्डल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!