मध्य प्रदेश
गोविंदपुरा क्षेत्र में जर्जर मकान होंगे चिह्नित, राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने दिए निर्देश

भोपाल: 9 अगस्त 2024
कुछ दिन पूर्व सागर के शाहपुर में हुए हादसों के बाद प्रदेशभर में प्रशासनिक अमला जर्जर भवनों को लेकर सक्रिय हो गया है। राजधानी के गोविंदपुरा क्षेत्र में भी जर्जर मकानों का सर्वे किया जा रहा है। गुरुवार को इसी सिलसिले में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री एवं स्थानीय विधायक कृष्णा गौर ने अधिकारियों संग बैठक की और इलाके में जर्जर मकानों को जल्द से जल्द चिन्हित कर कार्रवाई के निर्देश दिए।