मध्य प्रदेश
इंदौर के विनोद अग्रवाल हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में मध्य प्रदेश में सबसे अमीर

भोपाल: 30 अगस्त 2024
लगातार तीसरा साल है, जब विनोद अग्रवाल मप्र के सबसे अमीर व्यक्ति घोषित हुए हैं। पिछले साल के मुकाबले अग्रवाल की संपत्ति में बढ़ोतरी हुई है, फिर भी इस बार उनकी संपूर्ण देह की रैंकिंग में रैंक घट गई है। इस सूची में प्रदेश से नौ कारोबारी इंदौर व चार भोपाल के हैं।
इसी सूची में भोपाल के दिलीप सूर्यवंशी प्रदेश के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। उनकी देश के सबसे अमीरों की सूची में 694वीं स्थिति है। इसके अलावा श्याम सुंदर गेंदालाल, दिनेश पाटीदार एवं सुधीर अग्रवाल क्रमशः तीसरे, चौथे एवं पांचवें सबसे धनी कारोबारी हैं।