मध्य प्रदेशमौसमराज्य

भोपाल में डेढ़ इंच बारिश से कई जगह भरा पानी, प्रदेश में बिजली गिरने से 4 की मौत, दो सिस्टम एक्टिव

मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटे भारी बारिश की चेतावनी

भोपाल: 19 जुलाई 2024

राजधानी भोपाल में गुरुवार को अभी तक की सबसे तेज बारिश हुई। यहां महज 1 घंटे में डेढ़ इंची पानी बरस गया। वहीं प्रदेश में दो सिस्टम एक्टिव होने की वजह से कई जिलों में बारिश हुई। जबिक अलग-अलग क्षेत्र में बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई।

अभी भी प्रदेश में 5% कम बारिश

गुरुवार को मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश में अब तक एवरेज 10.8 इंच बारिश हो गई है। यह मानसून के कोटे से 5% कम है। पूर्वी हिस्से में अब तक 18% बारिश कम हुई है जबकि पश्चिमी हिस्से में 7% अधिक बारिश हुई है। गुरुवार को प्रदेश में रायसेन, छिंदवाड़ा, रीवा, सागर, मंडला और बालाघाट जिले के मलाजखंड में भी तेज बारिश हुई।

भोपाल की सड़कें बनी तालाब

राजधानी भोपाल में इस सीजन में पहली बार गुरुवार को सबसे तेज बारिश हुई। महज 1 घंटे की बारिश में यहां की सड़के तालाब जैसे दिखने लगीं। कई सड़कों पर जाम लग गए। करीब एक घंटे में ही 38 मिमी यानी, 1.5 इंच पानी गिर गया। शुरुआती आधे घंटे तक काफी तेज पानी गिरा। शहर के एमपी नगर, करोंद समेत कई इलाकों में सड़कें तालाब बन गईं। अल्पना तिराहे पर भी पानी भर गया। इससे ट्रैफिक जाम लग गया। हर्षवर्द्धन नगर, जहांगीराबाद, तुलसीनगर में भी घर-दुकानों में पानी भर गया। वहीं बारिश और आंधी चलने से श्यामला हिल्स रोड पर एक पेड़ भी गिर गया। वहीं, हमीदिया रोड पर करीब 2 घंटे से जाम लगा रहा।

 

मध्य प्रदेश

 

भोपाल

 

अनूपपुर

 

अशोकनगर

 

आगर मालवा

 

इंदौर

 

उज्जैन

 

सब्सक्राइब

OPS

Uttarakhand

Ladla Bhai Yojana

Tripti Dimri Interview

Badrinath Highway

Fastag

Jitan Sahni Murder

NEET Row

सपा सांसद नदवी बोले

Women’s Asia Cup

विज्ञापन

 

Hindi News › Madhya Pradesh › Bhopal News › Water Filled In Many Places In Bhopal Due To One And A Half Inch Rain, 4 Died Due To Lightning In The State, T

MP WEATHER: भोपाल में डेढ़ इंच बारिश से कई जगह भरा पानी, प्रदेश में बिजली गिरने से 4 की मौत, दो सिस्टम एक्टिव

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: संदीप तिवारी Updated Thu, 18 Jul 2024 09:04 PM IST

सार

 

8818 Followers

भोपाल

राजधानी भोपाल में गुरुवार को अभी तक की सबसे तेज बारिश हुई। यहां महज 1 घंटे में डेढ़ इंची पानी बरस गया। वहीं प्रदेश में दो सिस्टम एक्टिव होने की वजह से कई जिलों में बारिश हुई। जबिक अलग-अलग क्षेत्र में बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई।

 

Water filled in many places in Bhopal due to one and a half inch rain, 4 died due to lightning in the state, t

भोपाल में बारिश के बाद सड़कों में भरा पानी – फोटो : अमर उजाला

Reactions

 

विज्ञापन

 

विस्तार

Follow Us

मानसून ट्रफ मध्य प्रदेश के गुना, नरसिंहपुर जिलों से होता हुआ गुजर रहा है। साउथ गुजरात और सौराष्ट्र के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम है। साथ ही वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) भी एक्टिव है।इस कारण राजधानी भोपाल समेत प्रदेश भर में बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई भोपाल में अभी तक की सबसे तेज और कम समय में ज्यादा बारिश हुई है। यहां एक घंटे में डेढ़ इंच पानी गिर गया जिसे कई सरकारी दफ्तरों और चौराहों पानी भर गया। पार्किंग में खड़ी गाड़ियां आधी डूब गईं। इधर, छतरपुर, सिवनी और डिंडौरी में आकाशीय बिजली गिरने से एक स्टूडेंट समेत 4 लोगों की मौत हो गई।

 

 

अभी भी प्रदेश में 5% कम बारिश

गुरुवार को मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश में अब तक एवरेज 10.8 इंच बारिश हो गई है। यह मानसून के कोटे से 5% कम है। पूर्वी हिस्से में अब तक 18% बारिश कम हुई है जबकि पश्चिमी हिस्से में 7% अधिक बारिश हुई है। गुरुवार को प्रदेश में रायसेन, छिंदवाड़ा, रीवा, सागर, मंडला और बालाघाट जिले के मलाजखंड में भी तेज बारिश हुई।

विज्ञापन

 

 

 

भोपाल की सड़कें बनी तालाब

राजधानी भोपाल में इस सीजन में पहली बार गुरुवार को सबसे तेज बारिश हुई। महज 1 घंटे की बारिश में यहां की सड़के तालाब जैसे दिखने लगीं। कई सड़कों पर जाम लग गए। करीब एक घंटे में ही 38 मिमी यानी, 1.5 इंच पानी गिर गया। शुरुआती आधे घंटे तक काफी तेज पानी गिरा। शहर के एमपी नगर, करोंद समेत कई इलाकों में सड़कें तालाब बन गईं। अल्पना तिराहे पर भी पानी भर गया। इससे ट्रैफिक जाम लग गया। हर्षवर्द्धन नगर, जहांगीराबाद, तुलसीनगर में भी घर-दुकानों में पानी भर गया। वहीं बारिश और आंधी चलने से श्यामला हिल्स रोड पर एक पेड़ भी गिर गया। वहीं, हमीदिया रोड पर करीब 2 घंटे से जाम लगा हुआ है।सेफिया कॉलेज रोड पर तेज बारिश की वजह से सड़क पर इतना पानी भर गया कि अलमारी, ड्रम पानी में तैरने लगे। दुकानदारों ने जैसे-तैसे अपना सामान समेटा। यहां पर दो फीट तक पानी भर गया। कई दुकानों में पानी भर गया। मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल में इस सीजन में कुल 420 मिमी यानी, 16.5 इंच पानी गिर चुका है, जो कोटे की 35% बारिश है।

इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश के श्योपुर, मुरैना, भिंड, गुना, विदिशा के उदयगिरि, भोपाल, जबलपुर, कटनी, सतना, मंडला, सिवनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सागर, दमोह, डिंडौरी, बालाघाट, अनूपपुर के अमरकंटक, शहडोल, उमरिया, रीवा, मऊगंज, मैहर, सीधी, राजगढ़, शाजापुर, बैतूल, हरदा, पांढुर्ना, नर्मदापुरम के पचमढ़ी, मंदसौर, देवास, इंदौर, खंडवा और बुरहानपुर में भी बारिश होने की संभावना है। उत्तरी नीमच, सीहोर, रायसेन के भीमबैठिका, अशोकनगर, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया के रतनगढ़, निवाड़ी के ओरछा, टीकमगढ़, छतरपुर के खजुराहो और पन्ना में भारी बारिश का अलर्ट जारी कि

या है। यहां गरज-चमक के साथ बिजली भी गिर सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!