भोपाल/नई दिल्ली : 27 जुलाई 2024
खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ पेरिस ओलंपिक में रविवार (28 जुलाई) को दूसरे दिन भारत का खाता खुला. शूटिंग में स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने ब्रॉन्ज जीतकर भारत को पहला मेडल दिलाया. वो निशानेबाजी में कोई भी ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी हैं.
इनके अलावा तीरंदाजी की महिला टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में भारत नीदरलैंड्स के खिलाफ 0-6 से हार गया है. इसके साथ ही उसकी मेडल जीतने की उम्मीदें समाप्त हो गईं. तीनों भारतीय तीरंदाजों (दीपिका, अंकिता और भजन) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. अब फैन्स को तीसरे दिन भी मेडल मिलने की उम्मीद है.