पुलिसमध्य प्रदेशराज्य

खरगोन पुलिस की अवैध हथियारो के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही*

अवैध फायर आर्म्स का परिवहन करते 05 आरोपी गिरफ्तार*

भोपाल/ खरगोन: 30 जुलाई 2024

 *जप्तशुदा अवैध फायर आर्म्स की कुल कीमत लगभग 3,25,000/- रुपये के जप्त*

 *आरोपी से कुल जप्तशुदा मशरुके की कुल कीमत लगभग 13,25,000/- रुपये रुपये*

पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री अतुल सिंह द्वारा अवैध हथियारों के निर्माण एवं अवैध खरीदी-बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज व अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री मनोहरसिंह बारीया व अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री तरूणेन्द्रसिंह बघेल व समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था ।

जिला खरगोन की पुलिस टीम के द्वारा लगातार अवैध फायर आर्म्स के नेटवर्क को चिन्हित कर उसे धवस्त करने का कार्य कर रही है । पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अवैध फायर आर्म्स पर पैनी निगाह रखी जा रही है, जिसके परिणामस्वरूप थाना बड़वाह पर पुलिस टीम द्वारा अवैध हथियार रख परिवहन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है ।

*घटना का संक्षिप्त विवरण –*

दिनांक 30.07.2024 को थाना बड़वाह पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, थोड़ी देर के बाद एक सफेद रंग की आर्टिका वाहन क्र MP07CK5869 में कुछ व्यक्ति अवैध हथियार ले कर जा रहे है जो काटकूट फाटा तरफ से जाएगी । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी बड़वाह निरीक्षक बलराम राठौर के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया व सूचना की तस्दीक हेतु रवाना किया गया ।

पुलिस टीम के द्वारा तत्काल मुखबिर के बताए स्थान काटकूट फाटा तरफ पुलिस टीम को रवाना किया गया व एक सफेद रंग की आर्टिका कार के लिए नाकाबंदी की गई थोड़ी देर के बाद मुखबिर के बताए अनुसार एक सफेद रंग की आर्टिका कार MP07CK5869 जिसे हमराह पुलिस टीम की मदद से रोका गया ।

रोकी गई आर्टिका कार मे 04 पुरुष व 01 महिला बैठी दिखाई दी, पुलिस टीम के द्वारा कार मे बैठे व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर वाहन चालक ने अपना नाम सन्नी पिता सुरेश बताया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 32 बोर की 01 नग देशी पिस्टल मिली । चालक के पास बैठे व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम चन्द्रभान उर्फ योगी पिता इन्द्रपाल बताया जिसके पास से 32 बोर की 01 नग देशी पिस्टल, 25 नग जिंदा कारतूस मिले व उसके पैर के पास रखे बैग की तलाशी लेते उसमे 04 नग 32 बोर की पिस्टल एवं 03 नग 12 बोर देशी कट्टे मिले । पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अभिषेक बताया जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 32 बोर की 01 नग देशी पिस्टल मिली व उसके पास बैठे चोथे व्यक्ति सतवंत की तलाशी लेने पर उसके पास से 32 बोर की 01 नग देशी पिस्टल मिली । गाड़ी मे बैठी महिला का नाम महिला आरक्षक के द्वारा पूछने पर महिला ने अपना नाम तान्या बताया जिसकी महिला आरक्षक के द्वारा तलाशी लेने पर उसके पास से भी 01 नग 32 बोर की देशी पिस्टल मिली ।

पुलिस टीम के द्वारा उक्त पांचों व्यक्तियों से पिस्टल एवं कट्टे व कारतुस रखने का लाईसेंस के संबंध में पूछने पर किसी के पास भी लाईसेंस नहीं होना बताया गया । इस प्रकार पुलिस टीम के द्वारा कुल 03 नग 12 बोर देशी कट्टे कीमती लगभग 30,000/- रुपये, कुल 09 नग 32 बोर की पिस्टल कीमती लगभग 2,70,000/- रुपये व 25 नग जिंदा कारतूस कीमती लगभग 25,000/- रुपये व परिवहन मे उपयोग की गई एक सफेद रंग की आर्टिका वाहन क्र MP07CK5869 कीमती लगभग 10,00,000/- रुपये को विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 436/24 धारा 25(1), 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है ।

*गिरफ़्तारशुदा आरोपी के नाम*

1. सन्नी पिता सुरेश यादव उम्र 29 साल निवासी मिर्जापुर मस्जिद के पास घास मंडी थाना किलागेट ग्वालियर

2. चन्द्रभान उर्फ योगी पिता इन्द्रपाल जनवार जाति ठाकुर उम्र 38 साल निवासी 33 सिम्पुलाईन बिरला नगर थाना हजिरा ग्वालियर

3. अभिषेक उर्फ छोटु पिता कमलेश सिह परमार जाति ठाकुर उम्र 25 साल निवासी 03 नम्बर गली कोटेश्वर कालोनी थाना किलागेट ग्वालियर

4. सतवंत सिह पिता महेन्द्रसिह चौहान जाति सीकलीगर उम्र 21 साल निवासी उन्डी खोदरी खालसा नगर पलसुद जिला बडवानी

5. महिला तान्या उर्फ नेहा पिता रामगोपाल जाति जाटव उम्र 25 साल निवासी 119 ए ब्लाक कादबरी नगर डबरा हाईवे थाना सिरोल, मुरार ग्वालियर

*गिरफ़्तारशुदा आरोपी का आपराधिक रिकार्ड*

*चन्द्रभान उर्फ योगी पिता इन्द्रपाल जनवार जाति ठाकुर उम्र 38 साल निवासी 33 सिम्पुलाईन बिरला नगर थाना हजिरा ग्वालियर*

अपराध प्रकरण विवरण निम्नानुसार है:

1 गोगावा जिला खरगोन 211/2023 25(1), 27 आर्म्स एक्ट

2 सकरार जिला झांसी 141/2015 307 भादवि

3 सकरार जिला झांसी 142/2015 25 आर्म्स एक्ट

*पुलिस टीम*

उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बड़वाह श्रीमति अर्चना रावत के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बड़वाह निरीक्षक बलराम राठौर के नेतृत्व मे उनि अजय कुमार झा , सउनि अजेश जायसवाल , सउनि योगेश शिन्दे ,प्र.आर 697 सीताराम , आर 1037 सुर्या , आर 471 विनोद , आर 586 सेवकराम, आर. 998 राहुल , आर 1054 प्रकाश ,आर. 917 अर्जुन , आर. 644 चेतन, महिला आर 970 संगीता, आर 183 निखिल बार्चे व आर 733 घनश्याम का विशेष योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!