इंदौर में गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम में बोले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव- गौरवशाली है भारतीय संस्कृति
सीएम ने मंच से उतर कर किया सम्मान
भोपाल/इन्दौर: 21 जुलाई 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।
मुख्यमंत्री मोहन यादव आज वायुयान द्वारा इंदौर पहुंचे। वे यहां देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के सभागृह में आयोजित गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। इसके पश्चात उनका आज ही वायुयान द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम है। इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर समस्त देश व प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। इंदौर में विवि के कार्यक्रम में गुरुजनों के सम्मान के लिए मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव मंच छोड़कर नीचे उतरे।
सीएम ने गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर समस्त देश व प्रदेश वासियों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि हमारी सरकार ने शिक्षकों के सम्मान में विश्वविद्यालयों के कुलपतियों का नाम कुलगुरू करने का ऐतिहासिक निर्णय भी लिया है, हमारे यहां कुलगुरु परंपरा सदियों से चली आ रही है।