मध्य प्रदेशलोकल न्यूज़

पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में मंत्री माननीय इंदर सिंह परमार जी के साथ विधायक भगवानदास सबनानी ने किया पौधारोपण

भोपाल: 30 जुलाई 2024

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मंगलवार को दक्षिण-पश्चिम विधानसभा स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के टैगोर हॉस्टल परिसर में ‘विद्यावन’ सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, प्रदेश शासन में मंत्री माननीय श्री इंदर सिंह परमार जी उच्च शिक्षा तकनीकी शिक्षा एवं आयुष विभाग द्वारा विद्यार्थियों एवं संस्थान परिवार के साथ त्रिवेणी “नील पीपल बरगद” एवं पंचवटी “बेलपत्र,आंवला, बरगद,पीपल, और सीता अशोक” सहित विभिन्न पौधों का रोपण किया गया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने इस अवसर पर बढ़-चढ़कर पौधारोपण कर उनका संरक्षण एवं विद्यालय को स्वच्छ रखने का भी संकल्प लिया, श्री परमार ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश और प्रदेश को हराभरा रखने, पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम जो अभियान शुरू किया है उसके बहुत दूरगामी परिणाम निकलकर आएंगे। भाजपा प्रदेश महामंत्री व दक्षिण-पश्चिम के विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि संस्थान के द्वारा विद्यार्थियों के साथ पौधारोपण का जो यहां अभियान चलाया जा रहा है वह स्वागत योग है आज की युवा पीढ़ी को प्रकृति से बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है और आज हम देखते हैं कि युवा पीढ़ी भी इसका महत्व समझने लगी हैं और एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़कर वृक्षारोपण के साथ उसके संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है हमारा शहर तो वैसे ही सुंदरता के लिए अपना एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है भोपाल की सुंदरता तालाब वृक्षों और पहाड़ियों के लिए पहचानी जाती है अब हमें इसके संरक्षण के साथ ही स्वच्छता का विशेष ध्यान रखकर अपनी पहचान को बनाए रखना है, पौधा रोपण कर सिर्फ हम अपने कर्तव्य का ही नहीं वरन् अपने आने वाले कल को स्वच्छ एवं हरा-भरा बना रहे ह%

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!