मध्य प्रदेश
खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्यवाही
भोपाल: 10 जुलाई 2024
आज प्रातः खाद्य सुरक्षा प्रशासन, भोपाल द्वारा ओटो परिवहन करते पाये गये लगभग 30 डलिया मावा पकड़ा गया है । लगभग 100 डलिया अवमानक मावा ग्वालियर की ओर से रेल्वे पार्सल के माध्यम से भोपाल आने की सूचना प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन के द्वारा स्थान GB Convent Hr Sec School के सामने, फ्लाईओवर, बजरिया पर ऑटो को पकड़ा जिसमें लगभग 30 डलिया मावा है । पकड़े गये मावा के नमूने लिये जा रहे हैँ जिससे गुणवत्ता की जानकारी प्राप्त हो सके । रेल्वे परिसर में रखे शेष मावा की जाँच कराये जाने हेतु जी.आर.पी को सूचित करने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है ।