नई दिल्ली: 15 जुलाई 2024
केंद्र सरकार खेती किसानी की बदलती हुई नई तस्वीर के साथ कुछ महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू करने जा रहा है। इसमें केंद्र सरकार नए-नए स्टार्टअप्स शुरू करने वालों से लेकर कृषि उद्यमियों को सहायता करने वाले हैं। इसके लिए बाकायदा केंद्र सरकार वैकल्पिक निवेश कोष को स्थापित करेगी। जिसमें किसानों के लिए कृषि कोष जिसको एग्रीश्योर के नाम से शुरू किया जाएगा। शुरुआती चरण में साढ़े सात सौ करोड़ रुपये के साथ खेती किसानी में बेहतरी में किसानों की और मदद की जाएगी।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक ग्रामीण उद्यमों के लिए कृषि कोष शुरू करने की तैयारी हो चुकी है। इसके अलावा कृषि और उससे संबंधित क्षेत्र में काम कर रहे हैं। स्टार्टअप को भी सहयोग देकर आगे बढ़ाने की पूरी तैयारी की हुई है। कृषि मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक वैकल्पिक निवेश कोष के माध्यम से कृषि के क्षेत्र में होने वाले इनोवेशन और उनकी स्थिरता को बढ़ाया जाएगा। ऐसा होने पर न सिर्फ खेती किसानी के क्षेत्र में नए नवाचार और उन्नत जानकारियां सामने आएंगे। बल्कि किसानों को भी इससे सीधा फायदा होगा