टॉप न्यूज़मध्य प्रदेश

*मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने हजारों स्कूली छात्र- छात्राओं, शहरवासियों, प्रबुद्धजनों संग किया वृक्षारोपण*

*लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने बिजासन के समक्ष अटल वन में किया वृक्षारोपण*

इंदौर: 9 जुलाई 2024

51 लाख वृक्षारोपण कार्यक्रम: एक पेड़ मां के नाम के अन्तर्गत 

*इंदौर* :- 51 लाख वृक्षारोपण अभियान के तहत मंगलवार को इंदौर में एयरपोर्ट रोड स्थित बीएसएफ परिसर के नजदीक आज वृक्षारोपण किया गया. ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत 4 हजार से अधिक स्कूली छात्र छात्राओं के साथ लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने वृक्षारोपण किया. इस अवसर पर श्री ओम बिरला के अलावा प्रदेश भाजपा प्रभारी श्री महेंद्रसिह चौहान, प्रदेश के वन मंत्री श्री नागरसिंह चौहान, पशुपालन मंत्री श्री लखन पटेल, नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश जी विजयवर्गीय, सांसद श्री शंकरजी लालवानी, महापौर श्री पुष्यमित्रजी भार्गव, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्राजी महाजन, विधायक श्री मधुजी वर्मा, विधायक श्री महेंद्रजी हार्डिया, विधायक श्री रमेशजी मेंदोला,पूर्व विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री सावन सोनकर, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष श्री प्रताप करोसिया, सभापति श्री मुन्नालाल यादव, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री गौरवजी रणदीवे, भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष श्री चिटूजी वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री सुदर्शनजी गुप्ता, श्री संजयजी शुक्ला, श्री विशालजी पटेल,और एमआईसी के सदस्य मौजूद थे।

कार्यक्रम का प्रारंभ श्री ओम बिरला ने वृक्षारोपण के बाद दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इंदौर पर्यावरण के क्षेत्र में जो कदम उठा रहा है वह देश-विदेश में एक मिसाल बनेगा। कैलाश जी विजयवर्गीय ने धरती को हरा-भरा करने के लिए अनूठा कदम उठाया है, उनकी द्वारा की गई यह अनूठी पहल प्रशंसनीय है, माननीय प्रधानमंत्री मोदीजी ने जी-20 के सम्मेलन में भी पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली अपनाने का मुद्दा उठाया था और दुनियाभर के देश अब इस ओर आगे बढ़ रहे हैं. इंदौर 51 लाख पेड़ लगाकर देश-दुनिया को बड़ा संदेश दे रहे हैं. इससे देश के दूसरे शहर भी प्रेरणा लेंगे.

इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश भाजपा प्रभारी श्री महेंद्रसिहजी चौहान ने कहा कि हमें जीवन जीने की सभी वस्तुएं वृक्ष देते हैं. सनातन संस्कृति के सभी महापुरुषों को ज्ञान की प्राप्ति वृक्षों के नीचे हुई है.

नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 51 लाख वृक्षारोपण का महाअभियान गुप्त नवरात्रि के पहले दिन शुरू हुआ है इसलिए नवरात्रि के अवसर पर वृक्ष लगाना धरती मां की सेवा और अर्चना है. धरती माता की सेवा देवी मां की सेवा के समान है. हम इंदौर में 5 फीट के पेड़ लगा रहे हैं जिनका सर्वाइकल रेट 90 प्रतिशत से ज्यादा है।

इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने कहा कि यैं यहां पर सभी को आशीर्वाद देने आई हूं, यह एक अच्छा कार्य है। इस अभियान को निरन्तर आगे बढ़ाते रहना चाहिए।

महापौर पुष्यमित्र भार्गवजी ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि आज हमारे बीच लोकसभा अध्यक्ष श्री ओमजी बिरला उपस्थित हैं. हमारे सभी के सम्मिलित प्रयासों से क्लीन इंदौर कुछ सालों में ग्रीन इंदौर बनेगा. इस वृक्षारोपण महाअभियान में इंदौर की जनता का अभूतपूर्व सहयोग प्राप्त हो रहा है.

वृक्षारोपण महाअभियान में मंगलवार को विभिन्न स्कूल कॉलेजों के लगभग 4 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं के अलावा बड़ी संख्या में शहरवासियों ने हिस्सा लिया और करीब सवा लाख पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर 1 करोड़ 59 लाख वृक्ष लगाने वाले श्री विष्णुजी लांबा और वृक्षारोपण से पहचान बनाने वाली प्रसिद्धि का सम्मान भी किया गया. प्रसिद्धि तमिलनाडु की रहने वाली है. 11 साल की प्रसिद्धि 4 साल की उम्र से पौधारोपण कर रही है और अब तक 1.40 लाख पेड़ लगा चुकी है. तमिलनाडु सरकार की वह ब्रांड एंबेसेडर है।

Related Articles

2 Comments

  1. Os brasileiros actores gostam de se desafiar! As final impressões do rede jogos indústria são as de slot máquinas.
    Estes actividades apresentam estratégia, bom sorte,
    multiplicadores, e muita emoção. Como o atividade progride, pessoas são obrigados a apostar
    em amplificado pré-jogo princípios como o multiplicador sobe.
    Quando as coisas estão a correr corretamente, porque um ferimento está prestes a ocorrer, o objetivo é dinheiro. https://groups.google.com/g/sheasjkdcdjksaksda/c/gJXyowLbf54

  2. Os brasileiros actores gostam de se desafiar! As final impressões do rede jogos indústria são as de
    slot máquinas. Estes actividades apresentam estratégia,
    bom sorte, multiplicadores, e muita emoção. Como o atividade progride,
    pessoas são obrigados a apostar em amplificado pré-jogo princípios como o multiplicador
    sobe. Quando as coisas estão a correr corretamente, porque um ferimento está prestes
    a ocorrer, o objetivo é dinheiro. https://groups.google.com/g/sheasjkdcdjksaksda/c/gJXyowLbf54

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!