देशमध्य प्रदेशराज्य

शमशाबाद और सिरोंज को रेलवे लाइन से जोड़ने की मांग लता वानखेड़े द्वारा संसद में उठाई गई

संसद में मांग सागर-विदिशा सांसद लता वानखेड़े ने पहले ही सत्र में उठाया रेलवे का मुद्दा, जिले की तीन विधानसभा में नहीं सुविधा

भोपाल: 25 जुलाई 2024

भोपाल और गुना के बीच रेलवे लाइन को लेकर लंबे समय से स्थानीय स्तर पर मांग की जा रही है लेकिन अब यह मांग संसद तक पहुंच गई है। सागर विदिशा संसदीय क्षेत्र से पहली बार सांसद बनी डा. लता वानखेड़े ने इस मुद्दे को संसद में उठाकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से नई रेलवे लाइन स्वीकृत करने का आहत किया है। इस मार्ग पर रेल लाइन डालने से जिले के शमशाबाद और सिरोंज विधानसभा क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिल सकेगी । मालूम हो, जिले में अब भी तीन विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां रेलवे की सुविधा नहीं है, इनमें शमशाबाद, सिरोंज और कुरवाई शामिल है। यह तीनों ही

क्षेत्र सागर विदिशा संसदीय क्षेत्र के

अंतर्गत आते हैं। इसी के चलते सांसद डा. वानखेडे ने इस क्षेत्र में रेलवे लाइन नहीं होने की समस्या को अपनी प्रथमिकता में सबसे ऊपर रखा है।। सांसद ने बुधवार को संसद सत्र में अपनी बात कहते हुए कहा की भोपाल और गुना के बीच रेलवे लाइन को लेकर बहुत पहले सर्वे हुआ था लेकिन इसके बाद कोई काम नहीं हुआ। यदि इस मार्ग पर रेलवे लाइन शुरू होती है तो उनके विधानसभा क्षेत्र के लोग भी रेलवे की सुविधा से जुड़ जयेंगे और क्षेत्र का विकास होगा। उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से यह कार्य शीघ्र पूर्ण कराने का आग्रह किया।

*स्व. शर्मा को प्रयासों के बाद हुआ था सर्वे*

सिरोंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक रहते स्व. लक्ष्मीकांत शर्मा ने सिरोंज को रेलवे लाइन से जोड़ने के काफी प्रयास किए थे। राज्य सरकार में मंत्री रहते हुए उन्होंने राज्य शासन के माध्यम से भी प्रस्ताव रेलवे मंत्रालय को भेजा था। इसके बाद रेलवे ने इस मार्ग के लिए सर्वे भी किया था लेकिन इसके बाद पूरी प्रक्रिया ठंडे बस्ते में चली गई। मालूम हो सिरोंज और लटेरी में रेल सुविधा नहीं होने के कारण क्षेत्र के लोगों को रेल यात्रा के लिए विदिशा या भोपाल जाना पड़ता है। जिसमें समय और पैसा देने ही खर्च होता है। इस क्षेत्र के विधायक उमाकांत शर्मा भी भी रेलवे लाइन
को लेकर सतत प्रयासरत है। लोकसभा
चुनाव के दौरान भी उन्होंने रेलवे लाइन के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था।

*रेलवे लाइन का यह मार्ग प्रस्तावित*

सूत्रों के अनुसार पहले भोपाल गुना रेलवे लाइन में विदिशा और गंजबासोदा को भी जोड़ने को तैयारी थी लेकिन पिछले साल राज्य
सरकार द्वारा भेजे गए प्रस्ताव में यह

दोनों शहर हटा दिए गए है। नए प्रस्ताव में भोपाल से बैरसिया, महानीम चौराह, सिरोज, आरोन होते हुए गुना को शामिल किया गया है। इसके लिए परिवहन विभाग के अपर सचिव के माध्यम से रेलवे मंत्रालय को पत्र लिखा गया है। अभी गुना से भोपाल जाने के लिए बीना के रास्ते, गंजबासोदा और विदिशा वाले रेल मार्ग का विकल्प है। इस रूट से भोपाल-गुना के बीच 250 किमी का सफर करना पड़ता है। नए रूट से 160- 165 किमी का सफर ही तय करना होगा। यानी 90 किमी की दूरी और करीब दो घंटे का समय बचेगा। नया रूट ऐसे क्षेत्रों से निकलेगा, जहां अव तक रेल सेवाएं पहुंची ही नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!